हॉस्पिटल

जानिए 5 मार्च 2024 दिन मंगलवार का राशिफल हमारे साथ

मेष-ऊर्जा का स्‍तर गिरा रहेगा। खर्च अनायास बढ़ा रहेगा। कुछ भी खोता हुआ दिखाई पड़ेगा। किसी चीज को जरूरत से ज्‍यादा नकारात्‍मक सोचकर आप परेशान हो सकते हैं। अस्‍थाई स्थिति है। उबर जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सही है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-खुशहाल स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर साथ है। आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी हो रही है। अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो रही है। उत्‍तम समय कहा जाएगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-व्‍यापारिक सम्‍भावनाएं बढ़ रही हैं। लाभप्रद हो रहे हैं। तरक्‍की कर रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन प्रेम और व्‍यापार से अद्भुत हैं। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-भाग्‍य साथ देगा। धार्मिक बने रहेंगे। यात्रा में लाभ, स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार पहले से बेहतर होगा। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।

सिंह-चोट लग सकती है। मन थोड़ा खिन्‍न रहेगा। चिड़चिड़ाए रहेंगे। रिस्‍क वाला दिन रहेगा ये। बिना सोचे-समझे कुछ न करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार भरपूर साथ देगा। कोई दिक्‍कत की बात नहीं है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-जीवन आनंदमय रहेगा। अविवाहितों की शादी हो सकती है। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। व्‍यवसायिक लाभ है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। क्रोध पर काबू रखें। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। मन परेशान रहेगा। व्‍यापार पूरा-पूरा साथ देगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-कुछ भी सोच-समझकर बोलना चाहिए। वाणी अनियंत्रित न हो। निवेश से अभी बचें। जमीन से सम्‍बन्धित परेशानी दूर होगी। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है लेकिन आपकी वाणी के कारण कलह हो सकती है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चलेगा। केशर का तिलक लगाएं।

मकर-पराक्रम रंग लाएगा लेकिन अक्रामकता पर काबू रखें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम का साथ रहेगा। संतान का साथ है। व्‍यापार भी सही चल रहा है। अच्‍छा समय कहा जाएगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-रुपए-पैसे का आवक बढ़ेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। ज्‍यादा न बोलिएगा। मजाक में भी कोई माहौल खराब करने वाली बात न निकले, इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार भी अच्‍छा है लेकिन प्रेम में थोड़ी दूरी बनी रहेगी। हालांकि वो मन से दूरी नहीं रहेगी। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम में नजदीकी आ गई है। संतान का साथ है। हर दृष्टिकोण से अच्‍छा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Back to top button