देश-विदेश
दूल्हा बनने के इंतजार में गुजारे 63 साल, शादी हुई तो घर पहुंचते ही दुल्हन

गुजरात. अक्सर लोगों से सुना है कि शादी-विवाह सब किस्मत का खेल होता है। भगवान ने रिश्तों की यह डोर पहले से बांधकर रखी है। ऐसा ही एक मामला गुजरात के वडोदरा से सामने आया है। जहां एक युवक की किस्मत के बारे में हर कोई चर्चा कर रहा है।
अपने समाज की लड़की से शादी करने के चक्कर में शख्स ने करीब चार दशक बिता दिए। अब 63 साल की साल की उम्र में जाकर उसने 40 साल की महिला से शादी की। लेकिन यह खुशी उसके जीवन में 24 घंटे से ज्यादा नहीं रही, क्योंकि दुल्हन की ससुराल में कदम रखते ही मौत हो गई।