सरायपाली: ई-कामर्स कंपनियों पर देश के कानून लागू करने व्यापारी संगठनों ने किया विरोध

सरायपाली। विदेशी फण्ड प्राप्त ई-कामर्स कंपनियों ने जिस प्रकार देश के नियम और कानून का घोर उल्लंघन करते हुए भारत के ई-कामर्स व्यापार को विषाक्त कर दिया है।
इस व्यापार को अपने कब्जे में लेने का जो षडयंत्र रचा जा रहा है उसे लेकर देशभर के व्यापारी अब विरोध में खड़े हो गए हैं। बड़ी ई-कामर्स कंपिनयों की व्यापारी नीतियों के खिलाफ मुकाबला करने केन्द्र सरकार से ई-कामर्स व्यापार में सुधार लाने के लिए नियम और कानून को लागू करने की मांग करते हुए सराईपाली में छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स और कन्फेडेशन आफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स ने राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्र्शन के तहत सराईपाली के मील पत्थर चौक में धरना दिया।
कैट के नगर ईकाई के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, चेम्बर के नगर ईकाई अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, सचिव मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोहन अग्रवाल सहित कार्यकारिणी एवं अन्य सदस्यों ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और केन्द्र सरकार से मांग की कि शीघ्र ही छोटे व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इन मांगों को अनदेखा न करें।