बसना: अग्रवाल नर्सिंग होम में 26 फ़रवरी को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर हड्डी, जोड़ प्रत्यारोपण, फ्रेक्चर , रीढ़ से सम्बंधित स्पाइन का निःशुल्क इलाज एवं ऑपरेशन किया जायेगा आप अस्पताल में संपर्क कर सकते है
बसना: अग्रवाल नर्सिंग होम बसना लगातार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है जिससे लोगों को लाभ हो रहा है अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉ. एन.के.अग्रवाल के मार्गदर्शन में 26 फ़रवरी को हड्डी, जोड़ प्रत्यारोपण, फ्रेक्चर , रीढ़ से सम्बंधित स्पाइन का आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड द्वारा निःशुल्क परामर्श,ब्लड सुगर ,B.M.I,E.C.G. एवं B.M.D. घनत्व की जांच पुर्णतः निःशुल्क किया जायेगा तथा अन्य जांचों में 50% की छुट रहेगी एवं विशाखापटनम के प्रसिद्द बड़े अस्पतालों में 10 वर्षों से भी अधिक अनुभवी डॉक्टर संदीप सराफ अग्रवाल आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क परामर्श एवं ऑपरेशन करेंगे |
हड्डी एवं स्पाइन सम्बंधित परेशानी – एक्सीडेंट,फ्रेक्चर,जोड़ों में दर्द,कुल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण,स्पाइन (रीड की हड्डी ) सम्बंधित परेशानी,स्पोर्ट्स इंजुरी,लिगामेंट हेतु दूरबीन पद्धति,आर्थोस्कोपी इत्यादि बिमारियों का आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क आपरेशन किया जायेगा | साथ ही रहने, खाने की सुविधा निःशुल्क रहेगी |
नोट – अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है व आपरेशन के इच्छुक मरीज 26 फ़रवरी को अस्पताल में भर्ती होंवें |
परामर्श हेतुः 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100