देश-विदेश

जानिए जनवरी में किन-किन राज्यों में खुलेंगे स्कूल, क्या हैं राज्यों की गाइडलाइन

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच देश के कई राज्यों में स्कूल खोलने की तैयारियां चल रही हैं। बिहार, महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक व कई अन्य राज्यों ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं, अभी भी कई राज्य स्कूल खोले जाने को लेकर असमंजस में हैं। बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स खोलने का आदेश जारी किया है। सरकार इस नये आदेश के अनुसार, 4 जनवरी 2021 से पूरे राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और कोचिंग सेंटरों को खोला जाएगा।

कर्नाटक में कक्षा 6 से 9वीं तक के छात्रों को लाना होगा सहमति पत्र
इसके साथ ही कर्नाटक में लगभग नौ महीने तक स्कूल बंद रहने के बाद कक्षा 6 से 12वीं तक के लिए फिर से स्कूल खोले जाएंगे। इसकी पुष्टि राज्य के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने की है। कुमार ने कहा है कि कक्षा 6 से 9वीं तक के छात्रों को अपने माता-पिता से लिखित सहमति पत्र लाना होगा, जबकि 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 1 जनवरी से नियमित कक्षाएं होंगी।

महाराष्ट्र में मास्क पहन कर ही बैठ सकेंगे बच्चे
वहीं, महाराष्ट्र सरकार भी फिर से स्कूल खोले जाने की तैयारी कर रही है। महाराष्ट्र के नासिक शहर में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 4 जनवरी से खोले जाएंगे। वहीं, महाराष्ट्र के ज्यादातर शहरों में स्कूल खोले जाने का एलान कर दिया गया है। महाराष्ट्र की नई गाइडलाइन के अनुसार स्कूल खुलने के बाद शिक्षकों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। स्कूल में आए सभी बच्चे मास्क पहन कर ही कक्षा में बैठ सकेंगे।

झारखंड सरकार ने पहले ही खोल दिए 9वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल
कुछ दिन पहले ही झारखंड सरकार ने भी अपने यहां फिर से स्कूल खोल दिए हैं। सोरेन सरकार ने अपने राज्य में बोर्ड परीक्षा के चलते 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाने का ऐलान किया । राज्य सरकार ने इसके लिए सख्ती से गाइडलाइन को लागू करने को कहा है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!