पिथौरा

विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सामान्य सभा के बैठक

पिथौरा : जीवनदीप समिति की सामान्य सभा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा का बैठक विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें निम्न बिंदुओं पर प्रस्ताव सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

पिथौरा स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में 03 स्टाफ नर्स एवं मातृ व शिशु 50 बिस्तर, पिथौरा अस्पताल में 06 स्टाफ नर्स की नियुक्ति, 02 आपरेटर की नियुक्ति, जीवनदीप समिति में नियुक्त कर्मचारियों के वेतन भत्ते में वृद्धि, अस्पताल में लो वोल्टेज से निजात पाने के लिए ट्रांसफार्मर बदलने पर विचार विमर्श संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया,50 बिस्तर मातृ व शिशु अस्पताल में रंग-रोगन के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया,

अस्पताल परिसर एवं बाहर की साफ सफाई के लिए नगर पंचायत सीएमओ को निर्देश दिया गया, अस्पताल के प्रमुख द्वार पर साईन बोर्ड लगवाने हेतु निर्देश दिया गया, शौचालय में हो रहे सीपेज को पीएचई एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया गया, पोस्टमार्टम कक्ष में लाइट एवं पानी की व्यवस्था हेतु निर्देश दिया गया.

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिथौरा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिथौरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (नगर पंचायत) पिथौरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत) पिथौरा सहित सभी विभाग के कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहें, बैठक में नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल,पूर्व पार्षद व विधायक प्रतिनिधि रविन्दर आजमानी एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी व विधायक प्रतिनिधि अनुप अग्रवाल, गुलाब अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहें, कार्यक्रम का संचालन खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.बी. कोसरिया द्वारा किया गया।

Back to top button