सरायपाली न्यू भारती अस्पताल की और से नई पहल 25 दिसम्बर अटल दिवस के अवसर में मिलेगी लेप्रोस्कोपी सर्जरी एवम ओपीडी की सुविधा ओ भी नि:शुल्क होगा पूरा इलाज
सरायपाली। लेप्रोस्कोपी सर्जरी के लिए अब मरीजों को घबराने की जरूरत नही सरायपाली शहर के सबसे बड़े अस्पताल न्यू भारती हॉस्पिटल में लेप्रोस्कोपी सर्जरी आयुष्मान कार्ड द्वारा निशुल्क किया जायेगा।
अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर कुलदीप वशिष्ठ ने बताया कि लेप्रोस्कोपी अब जरूरतमंद लोगो को नि:शुल्क इलाज होगा मरीजों से एक रुपए भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा जो की मरीजों को राहत होगी. उन्होंने बताया कि इलाज के लिए मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा
आपको बतादे जांच इलाज के बाद जिस मरीज को लेप्रोस्कोपी की जरूरत होगी उसी के मुताबिक लेप्रोस्कोपी किया जाएगा. खास बात यह है कि इस अस्पताल में एकदम नि:शुल्क लेप्रोस्कोपी होगी. इसके लिए मरीजों को कोई खर्च नहीं करना होगा.
नहीं होता इन्फेक्शन का खतरा
लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, ऑपरेशन करने की एक एडवांस प्रक्रिया है, जिसमें आधा इंच से भी छोटे कट की मदद से सर्जरी को पूरा किया जा सकता है. इस दौरान रोगी को कोई रक्तस्त्राव नहीं होता है और दो से तीन दिनों के अंदर ही वह चलने-फिरने लगता है (कई मामलों में एक सप्ताह तक का भी समय लग सकता है). इसमें एक छोटे से कट के जरिए लेप्रोस्कोपी और अन्य सर्जिकल उपकरण की मदद से सर्जरी की प्रक्रिया पूरी की जाती है. साथ ही इन्फेक्शन का खतरा नहीं होता है और बड़ा जख्म नहीं बनता है. यह ओपन सर्जरी के मुकाबले कई गुना अच्छी होती है.
निःशुल्क उपलब्ध इलाज
हर्निया
आंत में रूकावट
पित्त की थैली में पथरी
आंत पेट/आंत में छेद
आंत का फंसना
अपेंडिक्स आदि के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है।
दूरबीन विधी से सभी प्रकार की सर्जरी राशन कार्ड/ आयुष्मान योजना के अन्तर्गत निःशुल्क इलाज की सुविधा
न्यू भारती हॉस्पिटल सरायपाली
संपर्क सुत्र – 7773000720, 8120226666
सोनोग्राफी में 20% की छुट, सिटी स्कैन 30% की छुट
जरूरतमंद मरीजों के लिए सिटी स्कैन की सुविधा निशुल्क रहेगी