सरायपाली: अब सरायपाली ब्लॉक के लिए खुशखबरी की खबर सरायपाली न्यू भारती हॉस्पिटल में चालू हो गया है आयुष्मान कार्ड लोगो को इलाज में मिलेगी राहत आपको बतादे आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से सरकार, प्रत्येक गरीब परिवार को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कराती है। सभी सरकारी और अधिकृत प्राइवेट अस्पतालों में भी यह सुविधा उपलब्ध है। साथ ही आप सरायपाली न्यू भारती हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड का लाभ ले सकते है.
अस्पताल में आयुष्मान कार्ड का उपयोग कैसे करें?
इस योजना के अंतर्गत इलाज कराने के लिए आपको आयुष्मान योजना के अंतर्गत शामिल हॉस्पिटल में जाना होगा। अस्पताल में ही आयुष्मान मित्र हेल्पडेस्क होगा। आपको अपने एड्रेस प्रूफ जैसे – आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड आदि के साथ अपना गोल्डन कार्ड भी लेकर जाना होगा।
भारत के कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए भारत सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चलाई जाती है. इस स्कीम के तहत 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है.
इलाज के दौरान इसमें दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च को सरकार की ओर से वहन किया जाता है. जो लोग इस स्कीम के पात्र हैं, उनके लिए एक आयुष्मान कार्ड दिया जाता है, जिसके जरिए वे अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. अब आपके शहर सरायपाली भारती हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत अब इलाज करवा सकते है.