रेलवे में नौकरी का शानदार मौका, सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर होगा सेलेक्शन
छत्तीसगढ़। इंडियन रेलवे ने नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के लिए लाखों की संख्या में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करते हैं। अब सेंट्रल रेलवे (Central Railway Recruitment 2020) सीनियर रेजिडेंट पद पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के जरिए 8 रिक्त पदों को भरा जाएगा। विभाग की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां-
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 3 अगस्त 2020
इंटरव्यू की तारीख- 13 अगस्त 2020
शैक्षणिक योग्यता-
इस भर्ती का हिस्सा बनने के लिए आवेदक के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ अन्य योग्यताएं भी तय की गई है। शैक्षणिक योग्यता संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
कैसे करें आवेदन-
उम्मीद सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट cr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर वहां पर मौजूद ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। सभी जानकारी से अवगत होने के बाद इंटरव्यू प्लेस पर सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ पहुंचें। इंटरव्यू की तारीख और समय की जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवार का चयन सिर्फ इंटरव्यू के जरिए होगा।