बागबाहरा

बागबाहरा: भारी मात्रा में गांजा के साथ, 5 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

बागबाहरा: दिनांक 09/06/2023 पुलिस को हमराह स्टाफ साथ वाहन चेकिंग पर पिथौरा चौक रवाना हुए थे तब मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि NH353 रोड के रास्ते उडिसा की ओर से बागबाहरा की ओर एक सिल्वर कलर की कार क्रमांक UP 70 AM 5559 आ रही है जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु लेकर जा रहे है।

सूचना प्राप्त होने पर हम राह स्टाफ एवं गवाहो के साथ मुखबिर के द्वारा बताये वाहन का इन्तजार करते हुए वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे थे कि कुछ देर बाद मुखबिर के बताये अनुसार एक सिल्वर कलर का टाटा इण्डिका कार क्रमांक UP 70 AM 5559 आते दिखा जिसे हाथ दिखाकर रोककर पूछताछ किया गया उक्त वाहन में पांच व्यक्ति सवार मिले।

जिनका नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम 01- युनुश कुरैशी पिता हबीब कुरैशी उम्र 25 साल ग्राम देवसर जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश , 02- कमलेश साहू पिता राम फल साहू उम्र 22 साल ग्राम धवई पोस्ट बैरदा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश, 03- कमलेश कुमार गुर्जर पिता मनसुख लाल गुर्जर उम्र 28 साल ग्राम रेही पोस्ट करथुवा थाना जियावन जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश, 04- धर्मराज साहू पिता हरिबंश साहू उम्र 42 साल ग्राम धवई पोस्ट बैरदा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश, 05- मुलचंद रावत पिता रामसजीवन रावत उम्र 25 साल ग्राम पराई पोस्ट करथुवा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश का रहने वाला बताये।

तब वाहन के पीछे डिक्की को चेक करने पर उसके अंदर रखे दो सफेद रंग की प्लास्टि बोरी रखा हुआ मिला जिसे निकाल कर देखने पर उसके अंदर भुरा रंग के टेप में टेपिंग किया हुआ कुल 32 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ मिला। जिसके बाद साक्षियों के समक्ष उक्त मादक पदार्थ की अल्प मात्रा को सुंघकर, रगडकर, जलाकर पहचान करवाया गया जो उक्त पदार्थ को गांजा जैसा होना पहचान कर बताये।

जिसे गवाहों के समक्ष उक्त इलेक्ट्रानिक तराजू का भौतिक सत्यापन कराने के पश्चात आरोपियों के कब्जे से दो प्लास्टिक बोरी के अंदर भुरा रंग के टेप में टेपिंग किया हुआ मादक पदार्थ गांजा को निकाल कर बोरी में रखकर समरस किया गया। समरस किये गांजे को दो बोरी के अंदर भरकर तौल किया जो कुल22 किलोग्राम होना पाया गया। समरसशुदा गांजा को गवाहों के समक्ष सीलबंद किया।

आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 01- दो सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में भरा 22 किग्रा मादक पदार्थ गांजा सीलबंद, कीमती 5,50,000 रूपये। ,02- एक नग सिल्वर कलर की टाटा इण्डिका कार क्रमांक UP 70 AM 5559कीमती 3,00,000 रूपये ,03- एक नग रेडमी मोबाईल कीमती 5000 रूपये , एक नग ओप्पो मोबाईल कीमती 5000 रूपये, एक नग इन्फिनीक्स कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5000 रूपये एवं एक नग Benco कंपनी का कीपेड मोबाईल कीमती 1000 रूपये कुल 04 नग मोबाईल जुमला कीमती 16,000 रूपये ,04- नगदी रमम 810 रूपये, 05- 50 एनडीपीएस एक्ट की नोटिस 05 प्रति, 06- 91 जा.फौ. की नोटिस 01 प्रति।, 07- वाहन की आर0सी0बुक प्रति 01 प्रति। कुल जुमला कीमती 8,66,810 रूपये मिला जिसे गवाहों के समक्ष प्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

एवं आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20(b) एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने व अपराध स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तारी के कारणों की सूचना देकर विधिवत दिनांक 09/06/2023 को गिरफ्तार किया गया।

उक्त मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 20(b) NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कायम विवेचना में लिया गया।

Back to top button