रायगढ़
बारहवीं के नतीजे में छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान टॉप टेन में आने ख़ुशी का माहौल,कृषि विज्ञानिक बनना चाहती है विधी

हरिमोहन तिवारी रायपुर: प्रदेश में 12 वीं में परचम लहराने वाली पुसौर, रायगढ़ की बेटी विधि भोसले ने रचा इतिहास 12वीं कक्षा में 98.20 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में किया टॉप।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बारहवीं के नतीजे आये जिसमें रायगढ ज़िले के नगर पंचायत पुसौर बोरोडिपा की श्री वासु भोशले जी की छोटी सुपुत्री अभिनव विद्या मंदिर की छात्रा कुमारी विधि भोशले ने पूरे प्रदेश छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान टॉप टेन में आने पर अपने मेहनत से अपने माता पिता और रायगढ ज़िले एवं पुसौर का मान बढ़ाया है बिटिया को छत्तीसगढ़ भूमि न्यूज़ की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ..