बिलासपुर

4 घंटे तक फन फैलाकर लिपटा रहा सांप,घर मे सो रही थी महिला,पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर। आपने सुना ही होगा की सांप देखकर अच्‍छे-अच्‍छे लोगों की हालत खराब हो जाती है. लेकिन किसी के शरीर पर सांप बैठ जाए वो भी कोबरा फन मारकर तो उसका बच पाना मुश्किल है. एक ऐसा ही मामला आया है.

बिलासपुर जिले से, जहां घर में सो रही महिला के ऊपर कोबरा नाग सांप फन मारकर बैठ गया. महिला के ऊपर कोबरा सांप करीब 4 घंटे तक बैठा रहा. गनीमत रही कि सांप ने महिला को नहीं डसा.

घर में सो रही महिला पर फन फैलाए बैठा कोबरा सांप
मिडिया से जानकारी के अनुसार, कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गतौरी गांव निवासी यशोदा लोनिया उम्र 35 वर्ष गांव में ही रोजी-मजदूरी करती है. रात को वह अपनी बेटी के साथ तखत पर सो रही थी.

तभी लगभग रात 2 दो बजे महिला को उसके हाथ में कुछ रेंगने का एहसास हुआ. उसके बाद उसने अपनी बेटी रोशनी को बिस्तर से उठकर जाने को कहा. बेटी ने उठकर कमरे की लाइट जलाई तो देखा कि उसकी मां के हाथों पर सांप फन फैलाए लिपटा हुआ था. यह देखकर उसके होश उड़ गए लेकिन उसने साहस रखा और धैर्य से काम लिया.

बेटी ने तुरंत परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने रात में ही सपेरे की तलाश शुरू कर दी. दूसरे गांव से सपेरे को बुलाया गया. सपेरे के पहुंचने तक सुबह के करीब 6 बज चुके थे. जिसके बाद सपेरे ने सांप को किसी तरह महिला के हाथ से अलग किया और महिला की जान बचाई. इस दौरान महिला से लगभग कोबरा सांप 4 घंटे तक लिपटा रहा.

Back to top button