Uncategorized

सरायपाली : घर में फिसल कर गिरने से टुट गया पैर, शुभा नर्सिंग होम में 3 महीना बाद हुआ नि:शुल्क उपचार

आयुष्मान कार्ड से इलाज होने की नहीं थी जानकारी,पैसे के अभाव में नहीं करवा पा रही थी इलाज, सह रही थी असहनीय दर्द

सरायपाली। ग्रामीण अंचल में आज भी गरीब महिलाओं को शासन की योजना की जानकारी नहीं है, और वे योजना से अनजान बैठे हैं, ऐसा ही एक मामला विगत दिनों एक निजी अस्पताल में सामने आया, जिनकी 3 महीना पहले एक गरीब महिला का पैर फैक्चर हुआ था और राशि के अभाव में वह इलाज नहीं करवा पा रही थी, जैसे उन्हें पता चला कि इलाज उनका निशुल्क होगा वे तीन माह पश्चात इलाज के लिए अस्पताल पहुंची जिनका आयुस्मान कार्ड से नि:शुल्क इलाज किया गया ।

विधानसभा अंतर्गत ग्राम पोंटापारा की एक 58 वर्षीय महिला उराई बाई चौहान 3 माह पूर्व आंगन में फिसल कर गिरने से उसकी जांघ की हड्डी टूट गई थी, जिससे वह चल-फिर नहीं पा रही थी, डंडे के सहारे चलने से असहनीय दर्द होता था, लेकिन गरीबी के चलते वह इलाज नहीं करवा पा रही थी उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे, किसी तरह उन्हें आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज होने की जानकारी मिली तो उसका पुत्र अलेख चौहान उसे लेकर शहर के शुभा नर्सिंग होम लेकर आया, फिसलने से गिरने की बात कहने पर सर्वप्रथम उसके पैर का ऐक्सरा लिया गया तो पता चला कि जांघ की हड्डी टूट गई है,

जिसकी जुड़ने की संभावना नहीं के बराबर है, अस्पताल संचालक डॉ भागेश्वर पटेल ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से उक्त महिला के पैर की हड्डी का हीप रिपलेसमेंट किया गया,और आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क इलाज किया गया,अब महिला स्वस्थ हो गई हैं और अपने पैरों में चल फिर पा रही है,महिला के परिवार ने अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया है,जो विगत तीन महीना से असहनीय पीड़ा से जुझ रही महिला का आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क इलाज किया ।

Back to top button