बस्तर
घर में रखी पैरावट में लगी आग
अशोक कुमार जिला दन्तेवाड़ा बारसूर- प्रदेश कांग्रेस कमेटी समिति के सदस्य रूप धर नाग के यहां घर में रखी पैरावट में अचानक आग लग गई । खतरे की बात यह थी कि घर परिवार के सदस्य इससे घबरा गये ।
क्यों कि घर से लगा पैरावट था। पूरी तरह से पैरा जलकर खाक हो गई। दमकल की गाड़ियां आकर आग पर काबू पाया गया । जिससे लकड़ी,पाइप।के साथ अन्य सामान जलकर राख हो गई।