सांकरा:

सांकरा: भारी मात्रा में शराब परिवहन करते एक तस्कर गिरफ्तार

सांकरा: पुलिस को दिनांक 18.01.2023 को मुखबीर सूचना मिला कि एक कार अवैध रूप से शराब परिवहन करते पिथौरा की तरफ से सांकरा की ओर एनएच 53 रोड में आ रहा है।

सूचना मिलने पर कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ के साथ एनएच 53 रोड बल्दीडीह चौक जोंक नदी पुल के पास सांकरा में नाकाबंदी किया कुछ समय पश्चात पिथौरा तरफ से एक सफेद कलर की मारुती इको कार आते दिखाई दिया जिसे रोकने के लिये हाथ से इशारा कर संकेत दिया गया जो पुलिस पार्टी को देखकर कार को पीछे मोड़ने की कोशिश करने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़े।

कार चालक को नाम पता पुछने पर अपना नाम प्रमोद चौहान पिता जीवन चौहान उम्र 46 साल कुटेला थाना सरायपाली का रहने वाला बताया तथा कार में सामान के संबंध में पुछताछ करने पर शराब होना बताया उक्त आरोपी के कब्जे से 20 सफेद कार्टुन के अंदर 960 शीशी गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब प्रत्येक शीशी 180 एमएल प्रत्येक कार्टुन में 48 शीशी जुमला शराब 172800 एमएल शराब किमती 115200 रुपये 02. घटना में प्रयुक्त वाहन एक मारुती सुजकी इको कार क्रमांक CG 04 HM 1150 पुराना किमती 3 लाख रुपये 03. एक रेडमी कंपनी का मोबाईल इस्तेमाली किमती 5000 रुपये 04. नगदी रकम 300 रुपये । कुल जुमला 420,500 रुपये को समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्त किया गया। एवं आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

इस मामले पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 34(2)-LCG आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button