तुमगांव

तुमगांव: ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की हुई मौत

तुमगांव: कौशल यादव बताया की वह ग्राम कौंआझर में रहता है , दिनांक 15.01.2023 के रात्रि में उसका बड़ा भाई सूरज यादव लक्ष्मण ढाबा में खाना खाने आया था।

रात्रि में ढाबा का मालिक लक्ष्मण यादव उसे फोन कर बताया कि सूरज यादव खाना खाने के बाद रात्रि करीबन 10:50 बजे वापस पैदल घर जा रहा था कि उसी समय ढाबा के सामने बाय पास से पटेवा की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक WB 11 D 7190 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सूरज यादव को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे सूरज यादव ट्रक के चक्का में दबने से उसका पूरा शरीर क्षतिग्रस्त होने से घटना स्थल पर ही उसका मृत्यु हो गया है।

उसके बताने पर वह मौके पर पहुंचा जहां उसका बड़ा भाई सूरज यादव का शव क्षत विक्षत हालात में पडा था । एवं आरोपी वाहन का चालक वाहन सहित फरार हो गया था।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 304-A-IPC तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button