बागबाहरा

बागबाहरा: पडकीपाली खार के पोल्ट्री फार्म में जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार कुल 9 लाख 65 हजार रूपये का बरामद

आरोपियों के पास से नगदी रकम 73000 रूपये एवं 10 नग मोबाईल किमती 1,22,000 रूपये , 08 नग मो0सा0 कीमती 4,70,000 रूपये , एवं 01 नग कार किमती 3,00,000 रूपये, जुमला किमती 9,65,000 रूपये का बरामद

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशानुसार एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के निर्देशन में महासमुन्द जिले प्रत्येक थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ एवं चलाने वाले के उपर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

थाना बागबाहरा में दिनांक 06/01/2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग ग्राम पडकीपाली खार में ताश के 52 पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना तस्दीक पर थाना बागबाहरा एवं सायबर सेल महासमुंद के संयुक्त टीम एवं गवाहों को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम पडकीपाली खार पारस पोल्ट्री फार्म हाउस में जाकर रेड कार्यवाही किया जिसमें आरोपीगण –

  • 01- पारस चंद्राकर पिता तिलक राम चंद्राकर उम्र 35 वर्ष साकिन घुंचापाली थाना बागबाहरा जिला महासमुंद,
    02 -संदीप सोनी पिता बाल गोविन्द सोनी उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड नं 09 कोमाखान थाना कोमाखान जिला महासमुंद,
    03- राकेश चंद्राकर पिता तेजन चंद्राकर उम्र 28 वर्ष साकिन कोमाखान थाना कोमाखान जिला महासमुंद ,
    04- देव सिंह ध्रुव पिता सीताराम ध्रुव उम्र 40 वर्ष साकिन बी.के. बाहरा थाना खल्लारी जिला महासमुंद
    ,05 -रूपेश साहू पिता सेवाराम साहू उम्र 31 वर्ष साकिन वार्ड नं 09 कोमाखान थाना कोमाखान जिला महासमुंद ,
    06- आकाश चंद्राकर पिता तेज राम चंद्राकर उम्र 36 वर्ष साकिन वार्ड नं 07 कोमाखान थाना कोमाखान जिला महासमुंद ,
    07-सुनील जैन पिता केशरीचंद जैन उम्र 58 वर्ष साकिन कोमाखान थाना कोमाखान जिला महासमुंद
    ,08-बैजनाथ साहू पिता राजाराम साहू उम्र 42 वर्ष साकिन जामगांव थाना बागबाहरा जिला महासमुंद ,
    09- चंद्र कुमार साहू पिता धनेश राम साहू उम्र 45 वर्ष साकिन कलमीझर थाना तेन्दुकोना जिला महासमुंद ,
    10- खेमराज जैन पिता स्व. तेजमल जैन उम्र 30साल साकिन वार्ड नं 14 कोमाखान थाना कोमाखान जिला महासमुंद

के संयुक्त कब्जे से नगदी रकम 73000 रूपये एवं 10 नग मोबाईल कीमती 1,22,000 रूपये , 08 नग मो0सा0 कीमती 4,70,000 रूपये , एवं 01 नग कार कीमती 3,00,000 रूपये, जुमला कीमती 9,65,000 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है एवं आरोपीयों को समय सदर में गिरफ्तार किया गया मामला अजमानतीय होने से आरोपियों को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया आरोपीयों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 06/2023 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा राजेश देवांगन के निर्देशन मे थाना प्रभारी बागबाहरा उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी ,सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सउनि प्रकाश नंद , थाना बागबाहरा के प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा , सतीश शर्मा , विक्रांत पाण्डे, आरक्षक एकलब्य बैस , नुतेन्द्र साहू , राकेश कोसरिया, हेमलाल निषाद, सायबर सेल आरक्षक मिनेश ध्रुव, शुभम पांडेय, अभिषेक सिंह, विकाश चंद्राकर, रवि यादव, विजय जांगड़े, चंपलेश ठाकुर, मुकेश चंद्राकर, दिनेश साहू का विशेष योगदान रहा।

Back to top button