महासमुंद: अमलोर जंगल (सिरपुर) में हुये अंधेकत्ल का खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी हत्या का साजिश मृतक की पत्नी, प्रेमी सहित अन्य दो आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद: रविशंकर कमलवंशी पिता कंवल सिंग सा0 महासमुंद दिनांक घटना 07.09.2022 के प्रातः 10ः30 बजें घर से रायपुर जा रहा हूॅ कहकर निकला था जो रात्रि में घर वापस नही आने पर दूसरे दिन उसकी पत्नी विद्या कमलवंशी द्वारा थाना महासमुंद में सूचना दी और पति रविशंकर कमलवंशी का तलाश करते सिरपुर गयी तथा चैकी सिरपुर में पति गुम हो जाने की सूचना देकर उनका खोजबीन करने लगी।
विद्या कमलवंशी सिरपुर क्षेत्र के झरना जंगल आड़ी की ओर पति का तलाश करने गयी तो ग्राम अमलोर के आगे अमलोर जंगल में रविशंकर कमलवंशी का स्कूटी क्रमांक CG 22 T 2686 दिखा, नजदीक जाकर देखे तो कुछ दूरी पर पत्थर में पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में खून से लथपथ, शरीर में कीडा लगा हुआ पड़ा मिला जो काले रंग का टी-शर्ट, नीले रंग का जींस एवं जूता पहना हुआ था।
जिसकी पहचान गुम इंसान रविशंकर कमलवंशी के रूप में हुई। मृतक के पिता कंवल सिंग कंवर सा0 ग्राम बिलारी के रिपोर्ट पर चैकी सिरपुर में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। पी0एम0 रिपोर्ट एवं जांच पर परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार मामले में मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का पाये जाने से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तुमगांव में अप0क्र0 05/23 धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जांच विवेचना के दौरान जंगल में मृतक रविशंकर कमलवंशी का शव छीन-भिन्न अवस्था में मिलने व घटनास्थल को देखने पर प्रथमदृष्या हत्या होने का आशंका लगाने पर सूचना वरिष्ठ अधिकारी को दिया गया। जिसपर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर शेख आरिफ हुसैन के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा हत्या की जांच हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में चैकी सिरपुर एवं सायबर सेल से टीम का गठन किया गया।
टीम अलग-अलग दिशा में कार्य कर मृतक की परिवारिक दिनचर्या के बारे में जानकारी प्राप्त किया तो पता चला कि मृतक रविशंकर कमलवंशी का पत्नी विद्या के साथ वैवाहिक जीवन कुछ अच्छा नही चल रहा था, जो आये दिन किसी न किसी बातो को लेकर लड़ाई झगड़े होते रहते थे। मृतक की पत्नी विद्या कमलवंशी द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए यह भी कहना कि रविशंकर कमलवंशी रायपुर जा रहा हूॅ किन्तु उसे ढूढ़ने सिरपुर के अमलोर जंगल की ओर जाना व शव प्राप्त कर पुलिस को सूचना देना आकस्मिक प्रतीत नही हो रहा था।
टीम को अपने मुखबीर सूचना तंत्र से यह भी पता चला की विद्या कमलवंशी घटना दिनांक के पूर्व भी किसी व्यक्ति के साथ अमलोर जंगल की ओर जाते देखा गया था। मृतक की पत्नी का बयान एवं घटनास्थल निरीक्षण पर टीम को विद्या कमलवंशी पर शंका होने लगा। जिसके आधार पर विद्या कमलवंशी की हिस्ट्री को खंगाला गया तो पता चला की विक्रम उर्फ विक्की साहू सा0 गिरौदपुरी थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार के साथ विवाह के पूर्व से प्रेम संबंध है।
विक्रम उर्फ विक्की साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो मृतक की पत्नी के साथ संबंध होने का ना-नुकुर करने लगा।
टीम द्वारा कड़ाई से सिलसिलेवार पूछताछ करने पर अतंतः टूट गया और बताया कि असनीद कसडोल में आई0टी0आई0 में पढ़ाई करने के समय विद्या कमलवंशी भी आई0टी0आई0 कर रही थी। जिससे इसकी जान पहचान हुई और दोनो के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया था। विद्या कमलवंशी का शादी मृतक रविशंकर से हो जाना और उसका एक बच्चा बताया। करीबन 09 माह पूर्व से विक्रम और विद्या का बातचीत पुनः चालू हो गया। इसी दौरान विद्या कमलवंशी बताई की उसका पति रविशंकर परेशान करता है, मारपीट करता है, उससे अलग होना चाहती है।
विद्या एवं विक्रम दोनो में प्रेम संबंध था परन्तु विद्या का पति होने से शादी करने में परेशानी हो रही थी तथा विद्या को अपने मृतक रविशंकर से तलाक लेने पर सम्पत्ति तथा अपना बच्चें से अलग होना का डर था। जिसके कारण मृतक पति से तलाक न लेकर उसे रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी विक्रय साहू के साथ मिलकर योजना बनायें।
विक्रम उर्फ विक्की साहू द्वारा मृतक रविशंकर को रास्ते से हटाने के लिए अपने अन्य दूसरी प्रेमिका परी उर्फ परमेश्वरी देवांगन को मोहरा बनाकर मृतक रविशंकर की हत्या करने के लिए इंस्टाग्राम के माध्मय से उससे प्रेम संबंध स्थापित कर निर्धारित तिथि को घटनास्थल लाने की योजना बनाकर योजननुसार दिनांक 07.09.2022 को परी रविशंकर से बात कर मिलने की बात किये। यह बात की जानकारी विक्रय साहू द्वारा मोबाईल के माध्यम से विद्या को बताया कि रविशंकर दिनांक 07.09.22 को परी से मिलना चाहता है।
तब विक्रम और विद्या ने रविशंकर की हत्या सिरपुर क्षेत्र के अमलोर के जंगल पहाडी में करने की योजना बनाये और इस योजना के संबंध में विक्रम साहू अपने दोस्त भास्कर तथा परी को रविशंकर की हत्या करने की बात बताया। भास्कर पैकरा एवं परी देवांगन रविशंकर की हत्या योजना में साथ देने को तैयार हो गये। घटना दिनांक 07.09.22 को विक्रम साहू साथी भास्कर के साथ मोटर सायकल एवं परमेश्वरी अपने स्कूटी से सिरपुर आ रही थी तभी रास्ते में परी को अमलोर जंगल को दिखा। जहाॅ रविशंकर का हत्या करने हेतु अमलोर पहाडी के उपर लाने की बात बताया।
घटनास्थल को देखकर विक्रम साहू, भास्कर पैकरा एवं परी तीनों वापस कुहरी मोड़ पहुंचे और परी को वही छोड़कर उसकी स्कूटी लेकर कुछ दूर आगे जाकर परी और रविशंकर के आने का इंतजार करने लगे। कुछ समय बाद रविशंकर एवं परेश्वरी उर्फ परी एक नीले रंग के स्कूटी में सिरपुर की ओर जाते दिखे। जिसका पीछा करते हुये विक्रम एवं भास्कर धसकुड़ के पास अमलोर जंगल में पहाडी के उपर तरफ गये। विक्रम तथा भास्कर पहाडी के नीचे छिपकर खडे थे। इसी दौरान घटनास्थल अमलोर जंगल पहाड़ी उपर रविशंकर कमलवंशी अपने स्कूटी क्रमांक ब्ळ 22 ज् 2686 में परी को लेकर पहुचा और दोनो वही बैठकर बातचीत करने लगये और पूर्व नियोजित योजना अनुसार परमेश्री उर्फ परी, रविशंकर कमलवंशी को शरीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार कर रही थी कि इसी बीच मौका पाकर विक्रम साहू अपने हाथ में डंड़ा रखकर मौका पहुचकर रविशंकर के सिर में चार-पाॅच बार डंडा से सिर में मार।
उसी समय भास्कर भी वहा पहुंचकर पास में पड़े पत्थर से रविशंकर के सिर में मारकर हत्या कर दिये और डंड़ा को खाई में फंेके तथा पत्थर को वही छोड़ कर तीनों पहाड़ी से नीचे उतरकर अपने-अपने घर ले गये। आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंड़ा, मोटर सायकल, स्कूटी को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध चैकी सिरपुर थाना तुमगांव में अपराध धारा 302, 120बी, 201, 34 भादवि0 का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी तुमगावं निरी0 इंद्रभूषण सिन्ह, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान चैक प्रभारी सिरपुर सउनि. विजय मिश्रा, सउनि0 प्रकाश नंद,सउनि नीलांबर सिंह नेताम, प्रआर मिनेश धु्रव, प्रआर. देवेन्द्र निषाद, म0प्रआर0 साईमा अम्बिलकर, आर अजय जांगडे़, कामता आवड़े, छत्रपाल सिन्हा, अभिषेक सिंह, विजय जांगड़े सिकंदर जगत एवं टीम द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपी-
01- विक्रम उर्फ विक्की साहू पिता कवलसाय साहू उम्र 28 वर्ष सा0 दर्रा पो0 गिरौदपुरी थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार।
02- विद्या कमलवंशी पति स्व0 रविशंकर कमलवंशी उम्र 29 वर्ष सा0 बिलारी थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार।
03- भास्कर पैकरा पिता पाशाराम पैकरा उम्र 24 वर्ष सा0 दर्रा पो0 गिरौदपुरी थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार।
04- परमेश्री उफ परी देवांगन पिता रामकुमार देवांगन उम्र 22 वर्ष सा0 टुंड्रा जिला बलौदाबाजार।