सांकरा: पुलिस ने अलग अलग जगहों में 20 लीटर देशी महुआ शराब बिक्री करते 02 व्यकि्त को किया गिरप्तार
सांकरा: पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था व जिसके परिपालन में थाना सांकरा में 02 प्रकरण में आब0एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही किया गया-
01. घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05/01/2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम अंसुला से देवसराल जाने वाला मार्ग नदी किनारे ग्राम अंसुला में अवैध शराब ब्रिकी करते आरोपी रोहित निषाद पिता गोविंदराम उम्र 40 साल साकिन अंसुला थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जे से 01. एक नीला रंग का प्लास्टिक डिब्बा 20 लीटर क्षमता वाल जिसमें 10 लीटर भरा हुआ हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 2000 रूपये। जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
02. दिनांक 05/01/2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम अंसुला रोड किनारे मे अवैध शराब ब्रिकी करते आरोपी चंदन सिंह ठाकुर पिता कन्हाई ठाकुर उम्र 59 साल साकिन अंसुला थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरीकेन 10 लीटर वाली में 10 लीटर महुआ शराब हाथ भट्टी का बना हुआ किमती 2000 रूपये। को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी l
गिरफतार आरोपी –
1. रोहित निषाद पिता गोविंदराम उम्र 40 साल साकिन अंसुला थाना सांकरा जिला महासमुंद
2- चंदन सिंह ठाकुर पिता कन्हाई ठाकुर उम्र 59 साल साकिन अंसुला थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग0
जप्ती सामग्री-
आरोपियों के कब्जे से कुल 20 लीटर हाथ भट्टी देशी महुआ शराब कीमती 4000 रूपये
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा के निर्देशन में थाना प्रभारी सांकरा उप निरीक्षक विनोद नेताम , सउनि अखिल साहू , प्र0आर0 138 योगेश मिश्रा, आरक्षक रमाकांत साहू , जितेश साहू, विजय दिव्य, सोमेन्द्र जगत का योगदान रहा.