अपराध

बसना: थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में 110 लीटर देशी महुआ शराब परिवहन करते 02 व्यक्ति गिरप्तार

बसना: पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था व जिसके परिपालन में थाना बसना में 02 प्रकरण में आब0एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही किया गया-
01. घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05/01/2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मोहका पानी टंकी के पास तोषगांव रोड  मे अवैध शराब परिवहन करते आरोपी मुरलीधर मिरी पिता नेहरूलाल मिरी उम्र 18 साल साकिन बेल्डीहपठार थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जे से 01. एक खाखी कलर के बैग के अंदर रखे 07 नग सफेद रंग के प्लास्टिक झिल्ली में 05, 05 लीटर भरी कुल 35 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 7000 रूपये 02. एक लाल रंग का मोटर सायकल HF डिलक्‍स बिना नंबर कीमती 15000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
02. दिनांक 05/01/2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम गिधली मोड मे अवैध शराब परिवहन करते आरोपी  राकेश बारिक पिता सालिकराम बारिक उम्र 19 साल साकिन बेल्डीहपठार थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग के कब्जे से 01. एक छिंटदार बैग के अंदर 08 प्लास्टिक झिल्ली में प्रत्येक में 05, 05 लीटर जुमला 40 लीटर  देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 8000 रूपये, 02. एक छिंटदार बैग के अंदर 07 प्लास्टिक झिल्ली में प्रत्येक में 05, 05 लीटर जुमला 35 लीटर कीमती 7000 रूपये कुल जुमला 75 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 15000/- रूपये, 03.  एक मोटर सायकल प्लेटीना बिना नंबर कीमती 50000 /- रूपये जुमला कीमती 65000/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी l
गिरफतार आरोपी 
1. मुरलीधर मिरी पिता नेहरूलाल मिरी उम्र 18 साल साकिन बेल्डीहपठार थाना बसना
2- राकेश बारिक पिता सालिकराम बारिक उम्र 19 साल साकिन बेल्डीहपठार थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0
जप्ती सामग्री- 
आरोपियों के कब्जे से कुल 110 लीटर हाथ भट्टी देशी महुआ शराब कीमती 22000 रूपये एवं 02 नग मोटर सायकल HF डिलक्स बिना नंबर 15000 रूपये एवं मोटर सायकल प्लेटीना बिना नंबर कीमती 50000 रूपये जुमला कीमती 87000/- रूपये
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे  एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि दरबारी राम तारम ,  प्र0आर0 मानसिग साहू , आर. विरेन्द्र साहू, हरिश साहू, जयप्रकाश कंवर, सतीश साहू का योगदान रहा 
Back to top button