बसना

बसना: खबर का असर,आंगनवाड़ी केंद्र गुढ़ियारी कार्यकर्ता लता पटेल व सहायिका को कारण बताओ नोटिस जारी की

देशराज दास बसना: महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी चन्द्रहाश नाग ने आंगनवाड़ी केंद्र गुढ़ियारी कार्यकर्ता श्रीमती लता पटेल व सहायिका श्रीमती देवमोती को कारण बताओ नोटिस जारी कर दी है दिनांक 03/01/2023 को उमाशंकर नायक निवासी ग्राम गुढ़ियारी द्वारा दूरभाष पर शिकायत महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी चन्द्रहाश नाग को किया था.

परियोजना अधिकारी ने 03 दिवस के भीतर जवाब माँगा है आपको बता दे प्रतिदिन निर्धारित समय के पूर्व आंगनबाड़ी केन्द्र बंद कर दिया जाता था । शासन के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक किया जाना है। उक्त संबंध में अपना जवाब 03 दिवस के भीतर मांगा है जवाब समाधानकारक नही पाये जाने पर श्रीमती लता पटेल के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.

Back to top button