सांकरा: 3 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार
सांकरा: पुलिस को दिनांक 01.01.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम आरबीचीपमेन में महिला समूह द्वारा एक महिला श्रीमती बिराजो बाई सोनी को अपने घर के सामने रोड़ किनारे अवैध रूप से शराब बिक्री करने रखे पकड़ कर रखे हैं।
सूचना पर ग्राम आरबीचीप मेन पहुंचकर दो महिला गवाहों को साथ लेकर रेड किया तो बिराजो बाई सोनी के कब्जे में एक पीला रंग की जरकीन रखे मिला जिसे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम श्रीमती बीराजो बाई सोनी पति जोहित सोनी उम्र 35 साल साकिन आरबीचीपमेन की रहने वाली बतायी महिला गवाहों के समक्ष बिराजो बाई सोनी का महिला गवाहों से तालासी लेने पर उसके कब्जे में एक पीला कलर की 5 लीटर वाली जरकीन में 03.500 ML हाथ भट्ठी महुआ शराब मिला।
उपरोक्त शराब को जप्त किया गया एवं आरोपीया बिराजो बाई सोनी का कृत्य अपराध सदर धारा 34(1)क आबकारी एक्ट के तहत पाये जाने से विधिवत शिष्टता का ध्यान रखते हुए महिला गवाहों के समक्ष गिरफ्तार किया गया।
इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 34(1)क आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।