सिंघोड़ा पुलिस ने 30 किलो अवैध गांजा को किया जप्त आरोपी फरार
दिनांक 28/12/2022 को एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे वाहन चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग दौरान उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे एक ग्रे कलर की मारूती सुजुकी सेलेरियो एक्स कार क्रमांक CG 11 AQ 8641 आते दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया वाहन का चालक वाहन को तेज रफ्तार से भगाकर ले गया संदेह होने पर वाहन का पीछा किया गया जो एन एच 53 रोड किनारे राधामाधव मंदिर के पास ग्राम मुरमुरी मे वाहन को छोडकर भाग गया। वाहन चालक का आसपास पता तलाश किया गया कोई पता नही चलने से वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के डिक्की मे कुल 30 पैकेटो मे 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने से 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुए विवेचना मे लिया गया।
जप्त सम्पत्ति – 1- 100-100ग्राम का दो सैम्पल पैकेट सीलबंद 2- एक नग प्लास्टिक बोरी मे भरी 29 किलो 800ग्राम मादक पदर्थ गांजा सीलबंद कीमती 6,00000 रूपये, 2- एक ग्रे कलर की मारूती सुजुकी सेलेरियो एक्स कार क्रमांक CG 11 AQ 8641 पुरानी इस्तेमाली जिसका चेचिस नंबर MA3ETDE1SOO552299 इंजन नंबर K10BN1824706 कीमती 2,00000 कुल जूमला 8,00000 रूपये।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी केशव राम कोशले, साइबर सेल प्रभारी नसीमुद्दीन खान स उ नि सनातन बेहरा आरक्षक 799, विरेन्द्र बाघ, 517 रोहित सिदार, 762 जैकी प्रधान, 328 युगल पटेल एवं 785 मनोहर साहू, साइबर सेल से आर. सुशांत बेहरा, चितरंजन प्रधान का विशेष योगदान रहा।