सांकरा:

सांकरा: मां शारदा स्व. सहायता समूह पतेरापाली से मीना भोई ने फर्जी तरीके से निकाली 1.50 लाख रूपये समूह ने थाना में की शिकायत

सांकरा: ग्राम पतेरापाली निवासी मीना भोई पति मुरलीधर भोई द्वारा मां शारदा स्व. सहायता समूह से फर्जी तरीके से 1.50 लाख रूपये राशि आहरण किया गया. है और गबन कर लिया गया है। गांव में ग्राम प्रमुखों द्वारा मीटिंग रखा गया तो मीना भोई पति मुरलीधर भोई द्वारा राशि जमा करने की बात कही लेकिन उन्होंने आज की स्थिति में गांव से पलायन कर अन्यत्र चली गई है ।

मां शारदा स्व. सहायता समूह के अध्यक्ष सविता व सदस्यों ने सांकरा थाना में मीना भोई पति मुरलीधर भोई के नाम से रिर्पोट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी के गुहार लगाई है

Back to top button