प्राथमिक शाला सलिहाभांठा में बाल कैबिनेट के तत्वाधान में खेल आनंद महोत्सव का आयोजन सम्पन्न
पटेवा : प्राथमिक शाला सलिहाभांठा में बाल कैबिनेट के तत्वाधान में खेल आनंद महोत्सव का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस खेल महोत्सव में शाला के बच्चों के साथ माता पालकों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता किए। विभिन्न खेलों में जहां बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाया तो किसी खेल में अपनी माता, दादी के साथ मिलकर बेहतर तालमेल का प्रदर्शन किया। इस खेल आनंद महोत्सव के आयोजन के लिए पालकों की ओर से यथाशक्ति नगद राशि, युवा समिति के ऊर्जावान युवा साथियों की ओर से बाल कैबिनेट को 3000 रुपए व कार्यक्रम में साउंड सिस्टम टेंट, कॉरपेट की व्यवस्था तथा मैदान समतलीकरण हेतु ट्रैक्टर व्यवस्था, अभिषेक दीवान विद्युत विभाग की ओर से 300 रुपये नगद राशि, गजेंद्र दीवान की ओर से कुर्सी , वेशराम निषाद की ओर से प्रत्येक प्रतिभागियों को मैडल, मोमिन लेखराम ठाकुर सरपंच की ओर से विजेता बच्चों के लिए 50-50 नग कॉपी-पेन , आनंद अग्रवाल (अग्रवाल बुक डिपो पटेवा) की ओर से बच्चों के लिए 25-25 कॉपी व पेन तथा मां सरस्वती की छायाचित्र भेंट प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के लिए सरपंच ने पोहा और ऊर्जावान युवा साथी एवं पलकों के द्वारा खीर की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम की रूपरेखा बाल कैबिनेट के प्रधानमंत्री गयाराम दिवान कक्षा 5 ने बताया और पालकों से अच्छा और सच्चा बालक बनने का आशीर्वाद और मार्गदर्शन मांगा।
इस अवसर पर पूरे गांव के लोगों के साथ क्षेत्र के जनपद सदस्य दामिनी तुलसी साहू, उच्चतर माध्यमिक शाला पटेवा प्राचार्य एस सी प्रधान जी, संकुल प्राचार्य कुमार साहू जी, मिडिल स्कूल बनपचरी से कल्याण पटेल जी, पटेवा संकुल समन्वयक तुलाराम डड़सेना जी, दौलत दीवान, गुलाबी महिला समूह से लगन ध्रुव, नीरा दीवान और उसके सदस्य, तिलक साहू, राजकुमारी साहू, सुनीता दीवान, डेरहा दीवान, पप्पू साहू, यादराम साहू, मयाराम दीवान उपस्थित थे। इस महोत्सव की सफलता में smc अध्यक्ष पिरित राम साहू, घांसुराम दीवान,युवा समिति सेहितेश दीवान, अभिषेक दिवान, दरश यादव, वेशराम निषाद, गजेंद्र दिवान, पोखन दिवान, व पालकों के साथ शिक्षक रामेश्वर ढ़ीढ़ी, धर्मेंद्र ध्रुव , रसोईया बिसनी बाई दीवान, हेमलता ध्रुव, सफाई कर्मचारी सुकदेव दीवान का विशेष सहयोग व समर्पण रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक योगेश निर्मलकर ने किया। पूरे खेल महोत्सव में लोगों का उत्साह प्रशंसनीय रहा। सभी लोग बच्चों का मनोबल बढ़ाते देखे गए। सभी ने इस आयोजन को खूब सराहा।
विभिन्न खेलों में परिणाम इस तरह रहा-
बालिका वर्ग खेल में कबड्डी में रानी दुर्गावती समूह (खिलेश्वरी ध्रुव) प्रथम, रानी लक्ष्मीबाई समूह (खिलेश्वरी यादव) द्वितीय),
रस्साकसी – सांस्कृतिक मंत्री समूह (लावण्या)प्रथम, जलमंत्री समूह (हेमेश्वरी) द्वितीय स्थान पर रहे। दीया जलाओ में हिमानी, दामिनी, डिम्पल, चम्मच दौड़-खिलेश्वरी ध्रुव, हिमांशी, खिलेश्वरी, बॉल डाल-हेमेश्वरी, चितेश्वरी, ललिता, बॉल फूँक-हिमांशी साहू, हिमानी, डालिमा, जलेबी खाओ- डालिमा, इंद्राणी, रूखमणी, मुंह बनाओ-बिस्कुट खाओ – नेहा, इंद्राणी साहू, नेहा बरिहा, कुर्सी दौड़- लावण्या, हेमेश्वरी, लता क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए।
बालक वर्ग कबड्डी में महाराणा प्रताप समूह(वासदेव) प्रथम, क्षत्रपति वीर शिवाजी समूह (दुर्गेश) द्वितीय, रस्साकसी में
माता पालकों के लिए स्वतंत्र प्रतियोगिता का भी समावेश किया गया था। जिसमें रस्साकसी में मध्याह्न भोजन मंत्री समूह (खिलेश्वर) प्रथम, प्रधानमंत्री समूह(गया राम) द्वितीय स्थान पर रहे। बोरा दौड़- वासदेव, खिलेश्वर, शिखर, धक्का-मुक्की में वासदेव, प्रेमसागर, मिथलेश, गुब्बारा फोड़- हरिहर, गयाराम, रेशम, बॉल डाल – तीरथ, मुकेश, थनेश्वर, बॉल फूँक- थनेश्वर, मुकेश, तन्मय, जलेबी खाओ- किशन, डुमेश्वर, थनेश्वर, मुँह बनाओ-बिस्कुट खाओ में किशन, थनेश्वर, तन्मय, कुर्सी दौड़ में, वासदेव, हरिहर, तन्मय क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
पालक माता वर्ग में रस्साकसी में – हेमलता साहू की टीम प्रथम, गुलाबी महिला समूह द्वितीय, कुर्सी दौड़ में दुलेश्वरी साहू प्रथम, नीरा दीवान द्वितीय, सति यादव तृतीय, सिक्का डाल में यामनी सिन्हा प्रथम, प्रमिला दीवान द्वितीय, लीला दीवान तृतीय स्थान प्राप्त किए।