पटेवा: सांस्कृतिक कार्यक्रम दखने गए व्यक्ति को दो व्यक्तियों ने अश्लील गाली-गलौच, मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी
पटेवा: लोकनाथ ने बताया की वह ग्राम झलप में रहता है वह बताया की दिनांक 20/12/2022 को ग्राम पचरी में मडाई मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने उसी रात्रि करीबन 12 बजे को वह और उसका भाई शंकर और राहुल यादव के साथ गया था।
कार्यक्रम चल रहा था कि करीबन 02 बजे कार्यक्रम के पास जाने के निकला तो ग्राम पचरी के लक्की मारकंडेय व शम्मी मारकंडेय एकराय होकर तुम लोग आगे क्यो जा रहे हो कहकर अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किए एवं लक्की मारकंडेय ने अपने हाथ में रखे चाकूनुमा हथियार से उसके पीठ में मारकर दो जगह चोट पहुंचाया है तथा बीच बचाव करने उसका भाई शंकर आया जिसके साथ भी वे हाथ मुक्का से मारपीट किए हैं। दोनो जाते जाते जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए ।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।