नाबालिग गर्लफ्रेंड को शक करने लगा प्रेमी की हत्या,अपने आप को किया पुलिस के हवाले
बिलासपुर: युवक ने अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. बाद में खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया है. जानकारी के अनुसार 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा का बापू नगर निवासी यश खुसरैल (19) से प्रेम प्रसंग था. कुछ समय पहले से यश नाबालिग पर शक करने लगा था.
वह लड़की पर चरित्र शंका करता था. इस बात को लेकर वह उससे कई बार झगड़ा भी कर चुका था.मिडिया इ अनुसार बताया गया कि शनिवार शाम को दोनों किसी का जन्मदिन मनाने निकले थे. इसी दौरान यश उस लड़की को सिलपहरी स्थित हरदी रोड के राधे इंडस्ट्रीज के आस-पास ले गया था.
वहां उसने पहले तो लड़की से विवाद किया. फिर उसका गला भी दबाया. बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़कर वहां से निकल गया. जब लड़की रात तक घर नहीं पहुंची, तब उसके परिजन भी उसकी तलाश कर रहे थे.
पर लड़की का कुछ पता ही नहीं चला. रविवार सुबह को युवक तोरवा थाने पहुंच गया और उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. चूंकि मामला सिरगिट्टी इलाके का था. इसलिए तोरवा पुलिस ने युवक को सिरगिट्टी पुलिस के हवाले कर दिया. बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में ही आरोपी ने पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी है.