पटेवा

पटेवा: शराब परिवहन करते हुए 38 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

पटेवा: पुलिस को दिनांक 03/12/2022 को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति एक काला रंग के स्कूटी क्रमांक CG 06 C 9627 में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब परिवहन करते झलप से बागबाहरा रोड में आने वाला है।

सूचना पर गवाहो को साथ लेकर झलप बागबाहरा रोड मुनगासेर मोड़ के पास में हमराह स्टाफ एवं गवाहन के साथ स्कूटी क्रमांक CG 06 C 9627 का इंतजार कर रहे थे कुछ समय बाद छिलपावन की ओर से स्कूटी क्रमांक CG 06 C 9627 में एक व्यक्ति सवार होकर आते दिखा जो अपने स्कूटी के बीच में एक सफेद प्लास्टिक थैला में कुछ रखा था । जिसे संदेह के आधार पर रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम संतोष कुमार निषाद पिता नंदकुमार निषाद उम्र 32 साल ग्राम खुसरूपाली थाना खल्लारी जिला महासमुंद (छ.ग.) का रहने वाला बताया ।

आरोपी का तलासी लेने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला के अन्दर में कुल 38 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी में 180-180 एमएल भरी हुई जुमला 6,840 एमएल शराब कीमती 3,040 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक काला रंग की प्लेजर स्कूटी क्रमांक CG 06 C 9627 पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 15,000 रूपये मिला। जिसे गवाहों के समक्ष शराब को सीलबंद कर कब्जा में लिया गया ।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 34(2)-LCG आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button