कोमाखान

कोमाखान: जाती सूचक गाली-गलौच ,मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी मामला दर्ज

कोमाखान: कन्हैया बताया की 24/11/2022 को दोपहर करीबन 3 बजे गांव के मीडिल स्कूल के पास वह और संतराम चक्रधारी, नोखेलाल निषाद, धनीराम ठाकुर, दयाराम चक्रधारी एक साथ चाट ठेला में चाट खा रहे थे और आपस में बातचीत कर रहे थे।

उसी समय उसके गांव का सोनू लाल साहू पिता बहोरन साहू उनके पास आया और पुरानी बातों को लेकर उसे गंदी गंदी गलौज करते हुये एवं जाति सूचक गाली नीच जाति के हो तेरा गांव में दादा गिरी नही चलेगा कहकर हाथ मुक्का से मारपीट किया जिससे उसके गर्दन के बायें तरफ, गर्दन के नीचे एवं सिर के बायें तरफ चोंटे आई है । एवं जाते जाते बोला कि आज तो तुम बच गये नही तो जान से खतम कर देता ।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button