बागबहारा: 29 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब एवं 7 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
बागबाहरा: पुलिस को दिनांक 24/11/2022 को मुखबिर सूचना मिला कि वार्ड नं. 14 पोटरपारा में मधुरेन्द्र प्रसाद साहू अपने घर के अंदर अवैध शराब बिक्री कर रहा है।
सूचना मिलने पर मुखबिर के बताये पते पर वार्ड नं0 14 पोटरपारा आरोपी के घर में पहुंचकर रेड कार्यवाही किया जहां एक व्यक्ति मिला जिसे घेराबंदी कर पकडे पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम मधुरेन्द्र प्रसाद साहू पिता बृजमोहन साहू उम्र 42 साल साकिन वार्ड नं0 14 पोटरपारा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला बताया। तथा पूछताछ करने पर लोगों को शराब बिक्री करने वास्ते रखना बताया
आरोपी मधुरेन्द्र प्रसाद साहू के कब्जे से एक पीला कलर की 20 लीटर वाली प्लास्टिक बाल्टी में रखे 29 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल भरी हुयी शीलबंद कुल 5220 एमएल कीमती 3480 रूपये , 02- एक मरून कलर की 20 वाली प्लास्टिक बाल्टी में रखे 37 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल भरी हुयी शीलबंद कुल 6660 एमएल कीमती 2960 रूपये, 03- एक सफेद रंग की प्लास्टिक झोला के अंदर रखे 04 नग सफेद एवं हरा कलर की दो- दो लीटर वाली प्लास्टिक बाटल में भरी हुयी महुआ शराब कुल 08 लीटर कीमती 1600 रूपये , 04- बिक्री रकम 200 रूपये एवं नगदी रकम 2330 रूपये कुल रकम 2530 रूपये कुल जुमला शराब19880 एमएल कुल जुमला कीमती 10570 रूपये रखे मिला।
जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर शीलबंद कर कब्जा में लिया गया। एवं आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने एवं आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर दिनांक 24/11/2022के 21/10 बजे गिरफ्तार किया गया।
इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 34(2)-LCG आबकारी के एक्ट तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।