बिलासपुर
हाईकोर्ट में दो स्थायी की हुई नियुक्ति , इन दो बड़े नामों पर लगी मुहर
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को अब दो स्थायी जज मिल चुके है। जस्टिस N.K. व्यास और जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी को परमानेंट जज नियुक्त कर दिया गया है। दोनों जज अब तक कोर्ट में एडिशनल जस्टिस के रूप सेवा दे रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दोनों जजों को परमानेंट करने के आदेश पर मुहर लगाई है।