उत्तरप्रदेश

लड़के ने धर्म बदल कर शादी का झांसा देकर किया शोषण आरोपी युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक दूसरे समुदाय के युवक ने हिंदू युवती से दोस्ती की।फिर शादी करने के नाम पर दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिजनों के तहरीर पर मंगलवार को आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये मामला सोनभद्र के ओबरा की है। पीड़िता ने बताया कि सोनू अंसारी नाम का युवक पिछले महीने छठ पूजा के दौरान मिला था।

उसने अपना नाम एस.के. सोनू बताया था ।इसके बाद दुष्कर्म करता रहा। युवती ने बताया कि उसने शादी का वादा भी किया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनू ने युवती के परिजनों के सामने भी शादी का प्रस्ताव रखा था।

उसने अपना नाम सोनू अंसारी और पिता का नाम शफीक बताया था। युवक का असली नाम जानकर युवती रोने लगी और परिजनों को सारी बात बताई।युवती ने बताया कि युवक ने अपना नाम एस.के. सोनू और खुद को हिंदू बताया था। पीड़िता पिता ने पुलिस ने युवक के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह आरोपी युवक को पुलिस ने उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं मामले की जांच चल रही है।

Back to top button