अपराधछत्तीसगढ़

दुकान एवं घर से नगदी रकम चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा  : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.11.22 को प्रार्थी गुलाब प्रसाद रात्रे उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड न0 12 बलौदा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.11.22 को दोपहर 02:00 बजे के आसपास इसके किराना दुकान से 1200 एवं दुकान से लगे इसके घर के अलमारी के पेटी में रखे 45000 रु कुल कीमती 46,200 रू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया.

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बलौदा में अप0क0 403 / 22 धारा 454,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान घटना स्थल निरीक्षण कर प्रार्थी एवं गवाहों से पुछताछ किया तथा दुकान में लगे सीसीटीवी का अवलोकन कर आरोपी की पहचान पवन रात्रे के रूप में की गई जिस पर आरोपी पवन रात्रे उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नं0 12 बलौदा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया आरोपी के कब्जे से चोरी किये हुए नगदी रकम 35,500 रूपये बरामद किया गया एवं शेष राशि को खर्च करना बताया गया.

आरोपी पवन रात्रे उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 12 बलौदा को दिनांक 19.11.22 को न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया.

चोरी का पर्दाफाश करने में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि कृष्णपाल कवर, प्र०आर० शेख सफी उल्लाह, आरक्षक संतोष रात्रे, श्याम राठौर एवं देवराज लसार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Back to top button