अपराधछत्तीसगढ़

युवती की हत्या कर 4 दिनों तक कार में छुपाया लाश, शेयर मार्केट में घाटा हुआ तो आरोपी ने की महिला पार्टनर की हत्या…

बिलासपुर। दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लोग भूले नहीं हैं की अब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से से भी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती की हत्या कर 4 दिनों तक लाश को आरोपी ने अपने कार की डिक्की में छिपा कर रखा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मेडिकल कारोबारी है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

यह मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि भिलाई की रहने वाली युवती प्रियंका सिंह बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वह पिछले 4 दिनों से लापता थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। वहीं युवती की लाश आज यानी शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक हुंडई के सेंट्रो कार में मिली। सिविल लाइन पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और जांच में जुट गई है।

प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार शेयर मार्केट में आरोपी और मृतिका दोनों मिलकर इन्वेस्टमेंट करते थे। इसी दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपी युवक आशीष साहू और प्रियंका सिंह में विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने गला दबाकर प्रियंका की हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को गाड़ी में छुपा कर घर में कार को रख दिया।

Back to top button