जांजगीर-चांपा
चांपा में मेडिकल कॉलेज को खोलने की मांग
जांजगीर-चांपा: युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष टिंकू मेमन ने मुख्यमंत्री बघेल को ज्ञापन देकर जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की स्थापना चांपा नगर में करने की मांग करते हुए बताया है कि नपा चांपा क्षेत्र में 200 एकड़ सरकारी जमीन है।
उन्होंने बनारी से लेकर कुलीपोटा, गेमन पुल होते हुए घठोली चौक व चांपा कोरबा रोड ग्राम सिवनी चौक तक डिवाइडर सहित फोरलेन सड़क बनाने, बीडीएम अस्पताल को 100 बिस्तर करने व वहां स्त्री रोग विशेषज्ञ, चांपा मे होने वाले हसदेव महोत्सव को शासकीय महोत्सव में शामिल करने की मांग की है।