सांकरा:

सांकरा: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी ठोकर कार के बगल सीट में बैठे व्यक्ति को लगी चोट

सांकरा: शैलेन्द्र कुमार डडसेना ने बताया की वह ग्राम करनौद थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा का निवासी है दिनांक 11.11.22 को वाहन क्रमांक CG 11 AX 6764 में रायपुर से अपने गांव आ रहे थे

तभी एन.एच. 53 रोड ग्राम लोहराकोट के पास शाम करीब 5 बजे पहूचे थे कि ट्रक क्रमांक MH 40 BL 5411 के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर उसके वाहन क्रमांक CG 11 AX 6764 के बगल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे वाहन में बगल सीट में बैठे वीरेन्द्र दास वैष्ण्व के बांये कंधे , सीने में चोट आया है तथा वाहन पुरी तरह से क्षतिगस्त् हो गया है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button