बागबाहरा

बागबाहरा: 20 नग देशी प्लेन शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बागबाहरा: पुलिस को दिनांक 11/11/2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि कर्रापारा बागबाहरा पानी टंकी के पास एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर बिक्री वास्ते खड़ा है सूचना पर गवाहों को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति पानी टंकी के पास एक सफेद रंग की झोला में कुछ सामान रखे खडा मिला।

जिसे पकड़कर नाम पता पुछने पर अपना नाम योगेश नायक पिता स्व.रामलाल नायक उम्र 23 साल वार्ड नं 03 ढांगाडिपरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला बताया जिसकी पर उसके पास रखे एक सफेद रंग के में 20 नग देशी प्लेन 180 वाली शीशी, प्रत्येक में 180-180 एमएल देशी प्लेन शराब भरी हुई जुमला 3600 एमएल रखें मिला।

जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। एवं आरोपी का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 11/11/2022 को गिरफ्तार किया गयाा।

इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 34(1)-LCG आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Back to top button