बागबाहरा: दो मोटर सायकलों में जोरदार टक्कर एक मोटर सायकल सवार की हुई मौत
बागबाहरा: पुलिस को दिनांक 06/10/2022 को को बताया गया की संतोष दीवान अपने मोटर सायकल क्र. CG 06 GC 5648 में नर्रा से डोकरपाली वापस अपने घर जा रहा था कि ग्राम बंसुलाडबरी मेन रोड पुलिया के पास पहुचा था उसी समय ग्राम बंसुलाडबरी की ओर से आ रही मो0सा0 क्र. CG 06 GS 3613 का चालक अपने वाहन को काफी तेज एवं लापरवाही पूर्वक चला कर संतोष दीवान के मो0सा0 क्र. CG 06 GC 5648 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे संतोष दीवान के सिर एवं चेहरा में गंभीर चोंट लगी थी।
जिसे घटना स्थल से उठाकर सी.एच.सी. बागबाहरा लाया गया जहां डाक्टर द्वारा चेक करने पर उसे मृत घोषित कर दिया , मृतक की मृत्यु वाहन क्र. CG 06 GS 3613 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मृतक के मो.सा. को ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से उसको गंभीर आयी एवं उसकी मृत्यु हो गई ।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 304-A-IPC के तहत वाहन चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है ।