जांजगीर-चांपा: मुख्यमंत्री बघेल ने भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान नवागढ़ जनपद को दी कई बड़ी सौगात
जांजगीर-चांपा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात अभियान के तहत जांजगीर-चांपा पहुंचे । यहां सीएम भूपेश ने लोगों को कई बड़ी सौगातें दी। सीएम भूपेश ने लोगों की मांग पर ग्राम सेमरा साप्ताहिक बाजार में शेड व चबूतरा निर्माण करवाने का ऐलान किया। इसके साथ ही ग्राम धुरकोट में सहकारी बैंक की शाखा खोलने, शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ का नाम लिंगेश्वर महाविद्यालय करने और लिंगेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार करवाने का ऐलान किया।
इसके साथ ही सीएम भूपेश ने कहा कि नवागढ़ में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोली जायेगी। ग्राम कुटरा में हाईस्कूल में अतिरिक्त भवन व शौचालय निर्माण करवाया जायेगा। ग्राम औरी में सी.सी. रोड बनवाई जायेगी। ग्राम सलखन में मुक्तिधाम तक सी.सी. रोड बनवाई जायेगी। शासकीय हाईस्कूल बुढ़ेना का नामकरण आयुर्वेद रत्न डॉ. गुलाब सिंह के नाम पर किया जायेगा। ग्राम उदय भाठा के हाईस्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी के रूप में किया जायेगा। नवागढ़ में खेल मैदान की घोषणा की।
तथा पाली में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन का निर्माण किया जायेगा । ,करमंदी में उचित मूल्य दुकान हेतु भवन निर्माण किया जायेगा । अदि बहुत सी घोषणाए मुख्यमंत्री बघेल के द्वारा की गई।