सांकरा:

सांकरा: अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को मारी ठोकर व्यक्ति की घटना स्थल पर ही हुई मौत जानें क्या है पूरा मामला

बड़ी खबर खबर सांकरा से आ रही है जहाँ किसी अज्ञात व्यक्ति को किसी वाहन ने एक्सीडेंट कर दिया है जिससे उसकी मृत्यु हो गई है जिसमे बताया गया की

सांकरा: दिनांक 07.11.2022 को सामुएल तांडी ने बताया की वह ग्राम नारायणपुर में रहता है वह कोटवारी का काम करता है दिनांक 07.11.2022 को सुबह उसे पता चला कि ग्राम नारायणपुर NH 53 रोड में कोई अज्ञात व्यक्ति का शव पडा है।

उसे जाकर देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति का शव उम्र करीब 45 – 50 साल, हुलिया चेहरा में ढाही, बाल में जटा है उपर में फुल शर्ट छिंटदार, पीला रंग टी शर्ट , छिंटदार लोअर, चेकदार लूंगी पहना है शव रोड किनारे पडा है तथा वह बताया की उसे देखने से ऐसा लगता है कि दिनांक 06.11.2022 से 07.11.2022 के दरम्यानी रात को कोई अज्ञात वाहन चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया है जिससे अज्ञात व्यक्ति को बांये हाथ के कोहनी के पास, सिना एवं पेट, कमर में गंभीर चोट आने से उसकी मृत्यु हो गई है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार वाहन चालक के विरुद्ध अपराध धारा 304-A-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button