बागबाहरा

बागबाहरा: बाइक सवार को बोलेरो वाहन ने मारी ठोकर बाइक सवार का एक्सीडेंट से टूटा पैर

बड़ी खबर बागबाहरा से आ रही है जहां बाइक सवार को एक बोलेरो वाहन ने मारी ठोकर मार दी है जिससे बाइक सवार का एक्सीडेंट से पाई टूट गया है जिसमे 

प्रार्थी भीखम ने बताया की वह ग्राम मोहराडीह का रहने वाला है दिनांक 09/07/2022 को ग्राम परकोम के प्रेम साहू जो उसका चचेरा भाई है वह उसके गांव अपनी मोटरसायकल बजाज पल्सर क्रमांक CG 06 GW 2338 से गया था जहां से प्रात: करीब 09/00 बजे गांव से निकलकर बागबाहरा मामा ससुर के घर मेहमानी में आ रहे थे वहां से उसी मो0सा0 से घर वापस जा रहे थे।

उनके साथ उनका साला टिकम साहू अपने मो0सा0 से पीछे पीछे गांव आ रहा था हमारे मो.सा. को प्रेम साहू चला रहा था वह उसके पीछे बैठा था उन लोग करीबन दोपहर 02/00 बजे NH353 रोड मित्राढाबा के पास बस्ती बागबाहरा मोड के पास पहुचे थे कि खरियार रोड की तरफ से आ रही एक बोलेरो वाहन का चालक अपनी वाहन को काफी तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर उनके मो.सा. को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे भीखम का बांया पैर बोलेरो के बम्फर में फस कर घुटना के पास से मुड कर टुट गया प्रेम साहू को भी मामुली चोटें आई थी तब उसे 108 एम्बुलेंस से ईलाज हेतु CHC बागबाहरा लाये थे जहां से रिफर करने पर परिजनों के द्वारा ईलाज हेतु राम कृष्ण अस्पताल रायपुर ले जाकर भर्ती कराये है। जहां ईलाज के दौरान बायें पैर के घुटने को काटा गया है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC, 338-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button