तुमगांव

चोरी के लोहा व अन्य सामानों के साथ 08 आरोपी गिरफ्तार,ट्रेक्टर एवं छोटा हाथी वाहन सहित 5,लाख का सामान जप्त

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा दीपावली त्यौहार के मद्देनज़र समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ-सट्टा, अवैध मादक पदार्थो के परिवहन एवं चोरी के मामलों पर रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है | जिसके तारतम्य में थाना / चौकी प्रभारी अपने –अपने क्षेत्रो में लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है |

दिनांक 29/10/2022 को दोपहर प्रार्थी प्रमोद कुमार सैनी पिता दुर्गा प्रसाद सैनी निवासी केन्द्रीय विद्यालय के पास महासमुंद थाना तुमगाँव में पहुंचकर आवेदन प्रस्तुत किया की इसके गोदाम में स्लीपर सेंट्रिंग, प्लेट ,चैनल, ब्रेसिंग, टावर पुटिंग, टावर बेसींग जो लगभग 90 हजार कीमत का था | जिसे अज्ञात लोगों द्वारा प्रार्थी के गोदाम के पीछे दिवार और खिड़की को तोड़कर चोरी कर ले गया है | इस चोरी को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल की टीम एवं थाना- तुमगांव की टीम भी एक्टिव हो गयी |

इसी बिच सायबर सेल की टीम को मुखबिर के द्वारा एक अहम् सुचना प्राप्त हुई की ग्राम कौआझर के कुछ आसामाजिक प्रवृत्ति के लोग आपस में मिलकर रोज ही शराब और मांस का सेवन कर पार्टी मना रहे है | एवं इनका इस तरह से पैसे को खर्च करना संदेह को जन्म दे रहा था | तब पुलिस की टीम ने उक्त संदेहियों को तलब कर इनसे पूछताछ किया | तब इन्होने बताया की प्रमोद कुमार सैनी के गोदाम के दीवाल एवं खिड़की को तोड़कर वहां पर रखे लोहे के उक्त सामानों को चोरी कर ले गए थे और उसे कबाड़ी नेतु पारधी एवं समीम तंवर के पास बेचना बताये तथा बिक्री से मिले रकम से शराब और मुर्गा की पार्टी करना तथा कुछ रकम बचा होना बताये | चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह में ये आरोपी शामिल रहे –
01. खेलु साहनी पिता स्व शेखर साहनी उम्र- 31 वर्ष निवासी- कौआझर
02. बुधारू खड़िया पिता सज्जन खड़िया उम्र 43 वर्ष निवासी- कौआझर
03. मुकेश बेहरा पिता स्व. तरुण बेहरा उम्र-31 वर्ष निवासी- कौआझर
04.सूरज यादव पिता भोलू राम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी- कौआझर
05. नेतराम उर्फ़ नेतु पिता रतनु पारधी उमे 31 वर्ष निवासी- कौआझर
06.ईश्वर पिता बुधारू ध्रुव उमे- 38 वर्ष निवासी- कौआझर
07. सागर ध्रुव पिता स्वरुप ध्रुव उम्र 25 वर्ष निवासी- कौआझर
08.समीम तंवर पिता मोहम्मद जमील तंवर उम्र 40 वर्ष निवासी- आरंग जिला रायपुर (कबाड़ी जिसे इन के द्वारा गए चुराए गए लोहे के सामान को खरीदी किया गया)

थाना-तुमगाँव में अपराध क्रमांक 245/22 धारा- 457,380,411,34 भादवि कायम किया गया है |
आरोपियों द्वारा चोरी किये गए सामान के परिवहन करने के लिए ट्रेक्टर CG06 GG 7785 तथा छोटा हांथी वाहन जिसका नम्बर CG06 M 0769 है का उपयोग किया गया था जिसे भी जप्त किया गया है | यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुन्जे एवं अनु.अधि. (पुलिस) मंजुलता बाज के निर्देशन में थाना- तुमगाँव प्रभारी नसीमुद्दीन, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि प्रकाश नन्द, प्रवीण शुक्ला, नीलाम्बर नेताम, प्रधान आर. चितरंजन साहू, आर. कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा, मुकेश चंद्राकर, डेविड चंद्राकर, संतोष संवरा,अनिल नायक, रोहित चंद्राकर, रामू ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा |

Back to top button