कोमाखान
कोमाखान: गौठान में लगे सौर उर्जा पंप, केबल, पैनल एवं सोलर स्ट्रक्चर को अज्ञात चोर ने किया पार पढ़ें पूरी खबर
कोमाखान: लक्ष्मीचंद यादव ने बताया की वह ग्राम कुलिया थाना कोमाखान जिला महासमुंद का निवासी है वर्तमान में वह ग्राम पंचायत कुलिया का पंच है एवं गौठान समिति का अध्यक्ष है ।
जो कि ग्राम कुलिया के गौठान में स्थापित सौर उर्जा पंप, केबल, पैनल एवं सोलर स्ट्रक्चर को दिनांक 23/10/2022 के रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी हो जाने से उक्त चोरी की सूचना ग्राम पंचायत कुलिया के सरपंच श्री प्रेमशंकर सिन्हा को दिया । जिसमे चोरी को सही पाया गया। उक्त चोरी की गई सामान सौर उर्जा पंप, पैनल, केबल , सोलर स्ट्रक्चर को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 379-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।