तुमगांव

तुमगांव: शराब पिने के लिए पैसा मांगने से नहीं देने पर चार लोगों ने अश्लील गाली-गलौच कर जान से मारने की दी धमकी

तुमगांव: कुमारी सोनकर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराइ है की वह ग्राम मुण्डरा जिला रायपुर की रहने वाली है । वह अपने पिता के घर मातर त्यौहार देखने के लिये आयी थी। दिनांक 27.10.22 के रात्रि 09 बजे उसके पिताजी श्री लालाराम सोनकर जो घर के बाहर थे उसी समय गांव के नारायण, देवा, मनोज, कामता आये और शराब पीने के लिये पैसा मांगे तब उसके पिताजी पैसा नहीं है कहने पर नारायण, देवा, मनोज, कामता के द्वारा गाली गुप्तार कर मारपीट करने लगे। लडाई झगडा की आवाज सुनकर वह बीच बचाव करने आयी तो आरोपियों ने उसके साथ धक्का मुक्की गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी दिये।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button