फांसी के फंदे पर लटकती रही पत्नी पति ने जान बचाने की बजाए बनाया लाइव वीडियो पढ़ें पूरी खबर
उत्तरप्रदेश: बड़ी खबर उ.प्र. के कानपुर से आ रही है जहाँ मामूली विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाने की बारंबार कोशिश करती रही और पति अपनी पत्नी को बचाने की बजाए सुसाइड का लाइव वीडियो बनाता रहा। पति अपनी पत्नी के सुसाइड का लाइव वीडियो बनाता रहा और उसकी पत्नी की जान चली गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किदवई नगर के ब्लाक निवासी रंग कारोबारी ने की बेटी ने पांच साल पहले गुलमोहर विहार में रहने वाले संजीव गुप्ता से शादी की थी। पती की फूलबाग सागर मार्केट में मोबाइल की दुकान है। गुलमोहर विहार के मकान में संजीव के अलावा बड़े भाई और भाभी भी रहती हैं। शादी के बाद शुरुआत में सब ठीक रहा लेकिन बीते कुछ महीनों से संजीव और शोभिता में आये दिन झगड़ा होता रहता था। जिससे परेशान महिला ने ऐसा कदम उठाया।
मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे संजीव ने उसे फोन कॉल करके बताया कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली। वह परिवार के साथ उसके घर पहुंचे तो बेटी बेड पर पड़ी थी और पति उसे हार्ट पंपिंग कर रहा था। संजीव ने मोबाइल पर वीडियो क्लिप दिखाकर शोभिता के फांसी लगाने की जानकारी तो उसे डांटा और फौरन बेटी को गोविंद नगर स्थित अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी के साथ महिला पक्ष के लोगे ने वीडियो देख आरोप लगाते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों का कहना है कि पति ने बचाने का बजाए अपनी ही पत्नी का सुसाइड लाइव रिकॉर्ड करने का आरोप लगाया।
उस्मानपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि वीडियो क्लिप में महिला फंदा लगाने का प्रयास करती और फिर खुद ही फंदा खोलकर कुर्सी से उतरकर खड़ी दिखाई दे रही है। फिलहाल वीडियो क्लिप के आधार पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि पत्नी के आत्महत्या करने की जानकारी पती ने ही ससुर को दी। पुलिस ने भी मोबाइल पर वीडियो क्लिप देखने के बाद पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।