तुमगांव

तुमगांव: मोटर सायकल को तेज रफ़्तार चलाकर नहर नाली के डिवाईडर में मारी ठोकर एक व्यक्ति हुई मौत

तुमगांव: तोमन यादव ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम कांपा में रहता है , दिनांक 25.10.2022 के करीबन 10 बजे मोटर सायकल क्रमांक CG 06 D 5741 में यादराम यादव के साथ पीछे बैठकर वह ग्राम परसाडीह गया था मोटर सायकल को यादराम चला रहा था।

ग्राम परसाडीह से वापस आते समय करीबन 3 बजे खैरझिटी मोंड़ नहरनाली के पास तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर नहर नाली के डिवाईडर में जाकर टकरा गया जिससे पीलू राम यादव गाड़ी से उछलकर नहर नाली के अंदर गिर गया जिससे उसके सिर, नाक, बांए पैर के पींडली, पंजा में चोंट लगा था जिसे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल तुमगांव में भर्ती कराया गया था जिसका ईलाज के दौरान मृत्यु हो गया।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 304-A-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button