सांकरा:

सांकरा: देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सांकरा: पुलिस को दिनांक 21.10.2022 को मुखबिर से सूचना मिला की संजय अग्रवाल एक झोला में अंग्रेजी शराब रखकर ग्राम सपोस के पास मेन रोड में ग्राहक का तलास कर रहा है

सूचना पर दो गवाहों को साथ ले जाकर घेराबंदी कर पकडा तथा झोला को चेक करने पर आरोपी के कब्जे से 8 पव्वा गोवा अंग्रेजी शराब 1440 ML किमती 960 रूपये को जप्त कर सीलबंद किया गया।

इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 34(1)(क)-LCG के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button