कोमाखान’: बैंक कर्मचारी द्वारा अन्य ब्यक्ति का बैंक पास बूक खाता में पैसा नहीं देने पर बैंक कर्मचारी को अश्लील गाली-गलौच कर परिवार के लोगों को जान से मरने की दी धमकी
कोमाखान: ओमप्रकाश चंद्राकर ने दिनांक 21/10/2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम तेन्दुलोथा जिला महासमुन्द छ.ग. का निवासी है । वह जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कोमाखान में लिपिक के पद पर पदस्थ है ,
दिनांक 20.10.2022 को वह जिला सहकारी बैंक में डयूटी कर रहा था लगभग 8:15 बजे रात्रि को गिरीश पाड़े और उसका लड़का किसी अन्य ब्यक्ति का बैंक पास बूक के खाता का भुगतान हेतु लेकर आये थे जिसे संबंधित पास बूक ग्राहक को लेकर आने पर ही पैसा भुगतान किया जावेगा कहने पर गिरीश पाड़े और उसके लड़के द्वारा उसे पैसे की भुगतान करना ही पड़ेगा कहकर मां बहन की गाली गलौच करने लगे तथा उसे धमकाने लगे कि तू बाहर निकल कर देख तुझे काट कर फेक दूंगा बोलने लगे तथा गिरीश पाड़े के द्वारा उसके बैंक के कर्मचारी दीपक पटेल के मोबाईल में फोन कर उसकी बेटी और पत्नी के बारे में अश्लील गाली गलौच और जान से मारने की धमकी दिया है ।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।