बसनामनोरंजन

भाजपा नेता डॉ.सम्पत ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन,दीपावली मिलन समारोह में कवियों ने कविताओं के रंग से किया सराबोर

बसना. नीलांचल सेवा समिति की ओर से बुधवार की शाम नगर स्थित मंगल भवन में दीपावली मिलन समारोह के उपलक्ष में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, समस्त कविगण एवं कवियत्री भारती पटेल ने शारदे वंदना व पुजा-अर्चना कर किया। यहाँ आयोजित कवि सम्मेलन में कवि कौशल महंत (विशिष्ट अतिथि), डीजेन्द्र कुर्रे ‘कोहिनूर’ (श्रृंगार रस, भंवरपुर), मणीशंकर दिवाकर ‘गदगद’ (हास्य रस ,बेमेतरा), प्रेमचंद साव ‘प्रेम'(सब रस, बसना), खेमचंद कुर्रे (गीतकार, रायपुर), डीगेश्वर साहू ‘अलकरहा’ (बागबहरा), हबीब खान (बागबहरा), श्यामा कुर्रे (भिलाई), कविता वर्मा (रायपुर), जुगेशचंद्र दास ( रायपुर), तेजपाल सोनी (रायपुर), अशोक कुमार बंजारे ( बेमेतरा), नोकेश मधुकर (मुंगेली, बिलासपुर) , चैतराम टंडन (कबीरधाम), रविन्द्र भगत (कोरबा), वेदप्रकाश खाण्डेकर (बेमेतरा), गणेश महंत (बेमेतरा), लच्छनदास टंडन (बेमेतरा), कमल जांगड़े (बेमेतरा), ईश्वर प्रसाद जोशी (खरोरा, रायपुर), जितेंद्र निर्मलकर (खरोरा) , संतोष धीवर (खरोरा), कुमार कारनिक (छाल) , नरेंद्र वैष्णव (शक्ति) , जयराम पटेल (महासमुंद), निलोत्मा पाण्डेय (कोरबा), यशवंत चौधरी (सरायपाली),
प्रीतलाल कुर्रे (गीतकार, बलौदाबाजार), रमेश कुमार (गीतकार, बेमेतरा), मानकदास ‘मगन'(हास्य कवि, सिंघनपुर), भारती पटेल (श्रृंगार रस, सारंगढ़), देवदास (हास्य कवि, आरंग), रुकमणी भोई, पूर्णीमा चौधरी (श्रृंगार रस सारंगढ़) ने एक से बढ़कर एक कविताओं के रंग से सराबोर कर दिया.मंच संचालन देवदास ने किया।इस अवसर पर संपादक डीजेन्द्र कुर्रे का “नीलांचल काव्यांजलि” का भव्य विमोचन किया गया.
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने संबोधन में अंचल व नगरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली मिलन समारोह मतभेदों को दूर कर आपस में प्रेमभाव बनाए रखने का संदेश देते हैं। उन्होंने आपसी सहयोग कायम रखते हुए समाज एवं जनहित कार्य के विकास को गति देने की अपील की। उन्होंने आगे ने कहा कि दीपावली पर्व हमारी संस्कृति का अंग है, जो सनातन काल से चली आ रही है। त्योहार हमें प्रेम सद्भाव भाईचारे के साथ रहना सिखाते हैं। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी कवियों को शाल श्रीफल व नीलांचल रत्न से सम्मानित किया.

नीलांचल सेवा समिति के संयोजक एवं सेक्टर पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित- डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना सेक्टर संयोजक निर्मल दास, पिरदा सेक्टर प्रभारी उत्तर पटेल, बंसुला सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव, सह प्रभारी लाला अमरनाथ,कार्यालय प्रभारी रवि चौहान एवं प्रताप साव, बिजराभांठा सेक्टर प्रभारी संतलाल नायक, किशनपुर सेक्टर प्रभारी सतीश प्रधान ,समस्त सेक्टर पदाधिकारियों को अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति के सदस्य जोडने के लिए शाल श्रीफल, मिठाई फटाखा, पुरुस्कार एवं नीलांचल रत्न से सम्मानित किया.

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू,उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता, प्रकाश सिन्हा,विकास वधवा,निर्मलदास, हरजिंदर सिंह हरजू, कामेश बंजारा,विक्की सलुजा,केके शर्मा, सोनू छाबड़ा, उत्तर पटेल, संतलाल नायक, सतीश प्रधान,किरण पटेल, चमरा स्वर्णकार,संतोष मांझी, प्रमोद प्रधान, वीरेंद्र प्रधान कमलध्वज पटेल, चमन सेन, भोजकुमार साव, बालमुकुंद साहू, कन्हैया प्रधान, खोलबहरा निराला,आकाश सिन्हा, शिशुपाल प्रधान, शिवकिशोर साहू,पंकज साव,ताराचंद साहू,लोकनाथ साव, मीरा साव,मोनिका मैथ्यूज, तेजेश्वरी पाण्डेय,नगर पंचायत बसना समस्त जन प्रतिनिधि, समस्त सेक्टर सह प्रभारी, नीलांचल जनसंपर्क टीम सहित नीलांचल सेवा समिति के सक्रिय व कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

Back to top button