बसना/ भंवरपुर: अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश राव गिरपुंजे के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के संबंध में कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में चौकी भंवरपुर में
दिनांक 17/10/2022 को मुखबिर की सूचना पर बताए स्थान में दबिश देने पर आरोपी प्यारी लाल जगत पिता वासुदेव जगह उम्र 48 वर्ष ग्राम दलदली चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी है जिसके कब्जे से 6.50 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 1300 रुपए एवं ग्राम चनाट से दलदली जाने के रोड के किनारे गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर सीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी प्यारी लाल जगत का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी भंवरपुर प्रभारी उप निरीक्षक योगेश कुमार सोनी, प्रधान आरक्षक शशि भूषण बरिहा ,आरक्षक देवेंद्र साव का विशेष योगदान रहा।